बलात्कार के आरोप में जूलियन असांजे की गिरफ्तारी वारंट बरकरार

julian-assange

स्वीडन की अदालत ने 2010 में बलात्कार के आरोप के सिलसिले में विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे की गिरफ्तारी के लिए जारी एक वारंट बरकरार रखा और इसे खारिज कर देने के उनका अनुरोध ठुकरा दिया.अदालत ने एक बयान में कहा कि असांजे गैर मौजूदगी में हिरासत में हैं. अदालत ने कहा कि वह (निचली) जिला अदालत के आकलन से सहमत है कि जुलियन असांजे अब भी बलात्कार को लेकर संदिग्ध है और इसका खतरा है कि वह कानूनी कार्यवाहियों या जुर्माना से भागेंगे.

स्वीडन को प्रत्यर्पित किये जाने के विरूद्ध ब्रिटेन में अपने सभी कानूनी विकल्पों से थक-हार जाने के बाद 45 वर्षीय आस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे शरण की मांग करते हुए लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में जून 2012 से हैं.असांजे ने बलात्कार के आरोप में पूछताछ के लिए स्टॉकहोम जाने से इनकार कर दिया है क्योंकि उन्हें डर है कि स्वीडन उन्हें विकीलीक्स रिलीज के सिलसिले में अमेरिका के हवाले कर देगा.

विकीलीक्स ने अफगानिस्तान और इराक युद्ध पर पांच लाख से अधिक गोपनीय सैन्य फाइलें रिलीज कर दी थी. असांजे ने बलात्कार के आरोप से इनकार किया है. यह आठवीं बार है कि यूरोपीय गिरफ्तारी वारंट स्वीडन की अदालत में परखा गया है. सभी फैसले उनके खिलाफ गए हैं.

Check Also

हड़ताल के कारण फ्रांस की सबसे बड़ी रिफाइनरी हुई बंद

फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय ऊर्जा और पेट्रोलियम कंपनी टोटल एनर्जी ने कर्मचारियों के वेतन मांगों पर हड़ताल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *