Ab Bolega India!

फ्रांस में आए कोरोना के 23,000 से अधिक नए मामले

फ्रांस ने पिछले 24 घंटों में 23,302 कोविड संक्रमणों की सूचना दी, जबकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि जारी रही, जिससे अस्पतालों पर दबाव बढ़ गया।समाचार एजेंसी ने बताया कि 3,932,862 लोग फ्रांस में कोविड से संक्रमित हो चुके हैं, जो कि अमेरिका, भारत, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद छठा सबसे बड़ा आंकड़ा है।

पिछले 24 घंटों में वायरस के संक्रमण के कारण छह और व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे कुल भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 25,201 हो गई जबकि 3,918 मरीज इन्टेन्सिव केयर में हैं।

अब तक फ्रांस में 3,996,329 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम पहली खुराक मिल चुकी है।विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 5 मार्च को जारी सूचना के अनुसार, 261 कैंडीडेट वैक्सीन अभी भी दुनिया भर में विकसित किए जा रहे हैं, इनमें से 79 क्लीनिकल ट्रायल में हैं।

Exit mobile version