यूनान के क्रेटे द्वीप के तट के पास बुधवार को भूकम्प का झटका महसूस किया गया.भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमान पर 5.5 थी. इससे अभी तक जन धन की क्षति की कोई सूचना नहीं है.
भूकम्प का केन्द्र जकरोस के दक्षिण पूर्व में 31 किलोमीटर दूर जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहरायी में था.भूकम्प का असर कुछ ही सेकेन्ड रहा.