पत्रकार, लेखक और परमाणु विरोधी कार्यकर्ता प्रफुल्ल बिदवई की नीदरलैंड की यात्रा के दौरान 64 साल की उम्र में मृत्यु हो गई है.उनके एक पारिवारिक मित्र ने ‘द वाइर’ वेबसाइट को बताया कि दिल्ली के रहने वाले बिदवई एमस्टर्डम में एक सम्मेलन में शरीक होने के लिए आए थे जब भोजन उनके गले में फंस गया और संदिग्ध रूप से दिल का दौरा पड़ने पर उनकी मृत्यु हो गई.हालैंड स्थित भारतीय दूतावास ने बताया वह इस मामले में सहायता कर रहा है.बिदवई एमर्स्टडम के ट्रांसनेशनल इंस्टीट्यूट में फेलो थे जो अंतरराष्ट्रीय विद्वान-कार्यकर्ताओं का एक संगठन है.एक प्रमुख परमाणु विरोधी कार्यकर्ता होने के अलावा वह नियमित रूप से पत्रिकाओं और अखबारों में लिखा करते थे.