यूरोप में शरणार्थी बनकर घुस रहे ISIS के आतंकी

isis-terririst

इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी यूरोप में घुसपैठ करने के लिए शरणार्थी का भेष अपना रहे हैं और ढीली सीमा सुरक्षा व्यवस्था का फायदा उठा रहे हैं। फ्रंटेक्स में अधिकारियों ने कई सुरक्षा संबंधी महाभूलों को कबूल किया है जिनकी वजह से बड़ी संख्या में लोग गलत दस्तावेजों के साथ यूनान और इटली पहुंचे एवं उन्हें किसी सुरक्षा जांच या जुर्माने का सामना नहीं करना पड़ा।

कल जारी ‘रिस्क एनालिसिस फार 2016’ नामक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हमलों में शामिल दो आतंकवादी पहले लेरोस के रास्ते से बेरोक-टोक घुस गए थे और यूनानी अधिकारियों ने उनका पंजीकरण भी किया था। उन्होंने अपना पंजीकरण शीघ्र कराने के लिए फर्जी सीरियाई दस्तावेज पेश किए।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछले साल नवंबर के पेरिस हमले से यह सामने आ गया कि कैसे वर्तमान प्रवासी संकट से उत्पन्न अफरातफरी का आतंकवादी यूरोपीय संघ पहुंचने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।रिपोर्ट में यह कहा गया है कि चूंकि प्रवासियों का एक बहुत बड़ा हिस्सा बिना किसी कागजी कार्रवाई के पहुंचता है तो ऐसे में उनकी राष्ट्रीयता के दावे की परख के लिए जांच गतिविधि आवश्यक है। 

Check Also

हड़ताल के कारण फ्रांस की सबसे बड़ी रिफाइनरी हुई बंद

फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय ऊर्जा और पेट्रोलियम कंपनी टोटल एनर्जी ने कर्मचारियों के वेतन मांगों पर हड़ताल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *