Ab Bolega India!

फ्रांस के जंगलों में लगी आग को बुझाने में करेगा भारत मदद : पीएम मोदी

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने फ्रांस के नेता को उनके देश में सूखे और जंगल की आग पर अपनी एकजुटता से अवगत कराया।प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग परियोजनाओं और असैन्य परमाणु ऊर्जा में सहयोग सहित चल रही द्विपक्षीय पहलों की भी समीक्षा की।

उन्होंने वैश्विक खाद्य सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक चुनौतियों पर भी चर्चा की।बयान में कहा गया है कि मोदी और मैक्रों ने हाल के वर्षों में भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की गहराई और मजबूती पर भी संतोष व्यक्त किया, बयान में कहा गया है, दोनों ने सहयोग के नए क्षेत्रों में संबंधों का विस्तार करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने पर सहमति व्यक्त की है।

Exit mobile version