Ab Bolega India!

भारत और स्वीडन के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर

pranab-mukherjee_2210130328

 

भारत और स्वीडन के बीच छह समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, जिसमें ध्रुवीय अनुसंधान और आपसी कारोबार बढ़ाने के समझौते शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि मुखर्जी स्वीडन का दौरा करने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति हैं।राष्ट्रपति मुखर्जी स्वीडन और बेलारूस की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। राष्ट्रपति की यह यात्रा 31 मई को शुरू हुई और दो जून तक वह स्वीडन में रहेंगे। इसके बाद दो से चार जून के बीच वह बेलारूस के दौरे पर रहेंगे।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, समझौतों में सतत नगर विकास के लिए समन्वय पर हुआ समझौता भी शामिल है, जिसके तहत दोनों देश इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे और इस क्षेत्र में अपने-अपने ज्ञान का आदान-प्रदान करेंगे। सतत नगर विकास के लिए दोनों देश सांस्थानिक समन्वय के तहत क्षमता विकास, अनुसंधान एवं विकास, और वाणिज्यिक संबंध पर चर्चा करेंगे।

दोनों देशों ने अत्यंत छोटे-छोटे और मध्यम आकार के उद्यम में आपसी सहयोग के लिए भी एक समझौते के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। कूटनीतिक पासपोर्ट पर वीजा में ढील दिए जाने से संबंधित एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए।

Exit mobile version