Ab Bolega India!

यूनान के वित्तमंत्री ने दिया इस्तीफा

Yanis-Vrufakis

यूनान के मुखर माने जाने वाले वित्तमंत्री यानिस वरूफाकिस ने कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. वरूफाकिस ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब उनकी सरकार को राहत पैकेज की शर्तों पर जनमत संग्रह में भारी मतों से जीत मिली है.बीते कुछ महीनों में राहत पैकेज संबंधी वार्ताओं में प्राय: वार्ताकारों से उलझने वाले वरूफाकिस ने ट्वीटर पर इस घोषणा के बाद अपने ब्लाग पर लिखा है- जनमत संग्रह के परिणामों के तुरंत बाद ही मुझे पता चला कि यूरोग्रुप के कुछ भागीदार तथा चयनित ‘भागीदार’ नहीं चाहते थे कि मैं इसकी बैठकों में रहूं.’ उन्होंने कहा है- मैं आज वित्त मंत्रालय छोड़ रहा हूं.

न्यू डेमा्रकेसी के प्रमुख व पूर्व प्रधानमंत्री समारास ने एक टेलीविजन संदेश में यह घोषाणा की. उन्होंने कहा,‘मैं समझता हूं कि हमारे महान आंदोलन को एक नयी शुरआत की जरूरत है. मैं आज से नेतृत्व से इस्तीफा दे रहा हूं.’इसके साथ ही उन्होंने आगाह किया कि जनमत संग्रह के परिणाम कतिपय ‘ बड़ी कीमत’ के साथ आए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऐसे समझौते की मांग की है जिसमें ‘ऋण पुनर्गठन, कम मितव्ययता, जरूरतमंदों के लिए पुनर्वितरण व सच्चे सुधार’ आदि शामिल हों.यूनान के रूढिवादी विपक्ष के नेता एंतोनी समारास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह इस्तीफा ऐसे समय दिया गया है जबकि देश गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है.

Exit mobile version