Ab Bolega India!

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हुए कोरोना संक्रमित

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का कोरोना वायरस टेस्‍ट पॉजिटिव आया है. इसकी पुष्टि उनके ऑफिस ने एक बयान जारी करके की है. फ्रांसीसी प्रेसिडेंसी ने कहा राष्ट्रपति का आज COVID-19 टेस्‍ट पॉजिटिव आया है. लक्षण आने के बाद उनका टेस्‍ट किया गया था.

देश के नियमों के अनुसार, मैक्रों अब 7 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे. वह दूर से ही अपना काम और अन्‍य गतिविधियां करते रहेंगे. मैक्रों के संपर्क में आने के कारण फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स भी आइसोलेशन में रहेंगे.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति दुनिया भर के उन कई राष्ट्राध्यक्षों में से एक हैं जो कोरोना संक्रमित हुए हैं. इनमें ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं.वहीं बुधवार को फ्रांस में 17,615 नए मामले सामने आए जो कि मंगलवार को दर्ज हुए 11,532 मामलों से ज्‍यादा हैं.

21 नवंबर के बाद यह मामलों की सबसे बड़ी संख्‍या थी. देश में लगाए गए लॉकडाउन को कर्फ्यू में बदलने के ठीक एक दिन बाद ही इतनी ज्‍यादा संख्‍या में मामले सामने आए हैं. यदि यूरोपीय संघ के अधिकारी अगले सप्ताह Pfizer/BioNTech द्वारा विकसित किए गए COVID-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दें तो दिसंबर के आखिरी हफ्ते में फ्रांस को वैक्‍सीन मिलना शुरू हो सकता है.

फ्रांस पहले ही वैक्‍सीन के 20 करोड़ डोज का ऑर्डर दे चुका है. कैस्टेक्स ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फ्रांस को 30 दिसंबर तक इस वैक्सीन के 11.6 लाख डोज मिल जाएंगे. वहीं 5-6 जनवरी के आसपास 6.77 लाख डोज और फरवरी में 16 लाख डोज मिलेंगे.

Exit mobile version