Ab Bolega India!

फ्रांस के पीएम ने मांगी माफी

French-police-foil-imminent

बच्चों के साथ फुटबॉल मैच देखने के लिए सरकारी विमान से जाने की आलोचना के बाद प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स ने इस उड़ान के लिए उचित भुगतान करने का भी वादा किया है। यात्रा को लेकर जोर पकड़ चुके विवाद को शांत करते हुए वाल्स ने कहा, “अगर ऐसी स्थिति फिर बनी तो मैं निश्चित तौर पर ऐसा नहीं करूंगा। किसी संदेह और शंका को दूर करने के लिए मैं बच्चों की यात्रा के लागत के तौर पर 2,500 यूरो (करीब 1.80 लाख रुपये) का भुगतान करूंगा।” वाल्स ने हालांकि इस बात पर भी जोर दिया कि वह यात्रा मुख्य रूप से सरकारी थी। प्रधानमंत्री वाल्स सरकारी पदों के दुरुपयोग को लेकर बेहद सख्त रहे हैं। ऐसे में पिछले साल पद संभालने के बाद से वाल्स की ओर से हुई इस पहली राजनीतिक भूल को स्थानीय मीडिया में प्रमुखता से उठाया गया है।

Exit mobile version