स्पेन में बाढ़ का कहर जारी

Spain-flood-havoc

स्पेन में बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन गए हैं। यहां के अल्मेरिया प्रांत के आद्रा में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। सड़कों पर लबालब पानी भरा है। बहाव इतनी तेज है कि सड़क पर भरे पानी में कारें और ट्रक खिलौने की तरह बहते नजर आ रहे हैं। वीडियो में इस बाढ़ की भयावहता को साफ देखा जा सकता है। स्पेन का दक्षिणी समुद्र तट पिछले कई दिनों से भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात का सामना कर रहा है। यहां मलागा में बाढ़ के चलते इमरजेंसी सर्विस ने एयरपोर्ट की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद करने की घोषणा की है।

स्पेन के ग्रैनाडा प्रांत के पोलोपोस टाउन में बाढ़ के चलते एक बुजुर्ग की मौत की खबर भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की कार बाढ़ में बह गई थी। स्पेन की सिविल प्रोटेक्शन सर्विस ने वैलेंसिया, एलीकैंट, ग्रैनाडा और अल्मेरिया में खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। अकेले अल्मेरिया में प्रशासन को पिछले कुछ दिनों में बाढ़ के चलते 56 इमरजेंसी कॉल्स मिल चुके हैं। कई प्रभावित इलाकों में टेलीफोन लाइन और मोबाइल नेटवर्क ठप पड़े हैं।

Check Also

हड़ताल के कारण फ्रांस की सबसे बड़ी रिफाइनरी हुई बंद

फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय ऊर्जा और पेट्रोलियम कंपनी टोटल एनर्जी ने कर्मचारियों के वेतन मांगों पर हड़ताल …