अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने मिस्र के एक विमान को अगवा कर लिया और इसे साइप्रस ले गए, जहां इसे दक्षिण तट पर लार्नाका हवाई अड्डे पर उतारा गया.साइप्रस पुलिस ने यह जानकारी दी.मिस्र हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि अलेक्जेंड्रिया से काहिरा जाने वाले एक यात्री विमान का अपहरण कर लिया गया. एयरबस ए 320 विमान में 81 मुसाफिर और चालक दल के सदस्य सवार थे.
एक अधिकारी ने बताया कि अपहर्ताओं ने पांच विदेशियों, चालक दल के सदस्यों को छोड़कर विमान में सवार सभी लोगों को मुक्त कर दिया है.माना जा रहा है कि विमान में कम से कम एक सशस्त्र अपहर्ता है जो हथियार और विस्फोटकों से लैस है. नागर विमानन मंत्रालय ने बताया कि आत्मघाती विस्फोटक बेल्ट पहने हुए एक यात्री ने विमान को उड़ाने की भी धमकी दी है.
पुलिस ने कहा कि अपहरणकर्ताओं ने नियंत्रणटावर से सुबह साढ़े आठ बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार साढ़े पांच बजे) संपर्क किया और विमान को आठ बजकर 50 मिनट पर उतरने की इजाजत दे दी गई.अपहरणकर्ताओं ने फौरन कोई मांग नहीं की है. आपदा बल को हवाई अड्डे पर तैनात कर दिया गया है.