ग्रीस के राजधानी एथेंस के नजदीक बीते सप्ताह जंगलों में फैली आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 91 हो गई. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बीते लगी आग 1900 के बाद से यूरोप में सबसे घातक आग है. माटी के समुद्र तटीय शहर में 87 शव पाए गए और अन्य चार लोगों की मौत अस्पताल में हुई.
अधिकारियों ने रविवार को कहा कि वे पीड़ितों में से 59 की पहचान करने में सक्षम हैं और 25 लोग अभी भी लापता हैं. अस्पताल में अभी भी एक बच्चे सहित 45 लोग भर्ती हैं. प्रभावित क्षेत्रों में अग्निशमन कर्मियों, जवानों व स्वंयसेवकों द्वारा निरीक्षण का कार्य लगभग समाप्ति की ओर है.
प्रवक्ता स्टावरौला माल्लिरी ने आज बताया कि आग से बुरी तरह से प्रभावित एथेंस के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में बचाव अभियान लगातार चलाया जा रहा है. बचावकर्मी घर घर जा रहे हैं और जली हुई कारों एवं बुरी तरह से प्रभावित स्थानों की तलाशी कर रहे हैं.
माल्लिरी ने बताया कि अधिकारियों को लापता लोगों के लिए दर्जनों कॉल मिले हैं. कुछ लापता लोग मृतकों में हो सकते हैं या हो सकता है कि बिना अधिकारियों को सूचना दिये अपने परिजनों के पास वापस लौट गये हों.संभावित लापता लोगों की आधिकारिक संख्या जारी नहीं की गयी है.
कुछ लोग सोशल मीडिया और यूनानी टेलीविजन पर अपने प्रियजन के बारे में सूचना देने की अपील कर रहे हैं. यूनान सरकार के प्रवक्ता दिमित्रिस जानाकोपोलस ने बताया कि राजधानी से करीब 40 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में माती के सी-रिजॉर्ट के पास यह घटना हुई.