Ab Bolega India!

प्रधानमंत्री मोदी की सिक्युरिटी में लगेगी बेल्जियम आर्मी

narendra-modi22

नरेंद्र मोदी की ब्रसेल्स विजिट के दौरान उनकी सिक्युरिटी में बेल्जियम आर्मी तैनात रहेगी। हाल ही में ब्रसेल्स में तीन ब्लास्ट होने के बावजूद मोदी 30 मार्च को वहां करीब पांच हजार भारतीयों को एड्रेस करेंगे। बता दें कि इन धमाकों में 41 लोगों की मौत हुई थी।पहले खबर आई थी कि इंडियन गवर्नमेंट इस इवेंट की सिक्युरिटी को लेकर परेशान थी।इसे गवर्नमेंट लगातार ब्रसेल्स में इंडियन एम्बेसी और बेल्जियम फॉरेन मिनिस्ट्री के कॉन्टैक्ट में थी।

एक मीडिया रिपोर्ट में बीजेपी के फॉरेन अफेयर्स सेल के हेड विजय चौथाईवाले के हवाले से मोदी के इस इवेंट के होने की जानकारी दी।चौथाईवाले के मुताबिक, “अभी तक करीब 5,000 लोगों ने पीएम को सुनने के लिए रजिस्टर किया है। इवेंट ब्रसेल्स एक्सपो में होना है।टेरर अटैक के बाद से जावेंटेम एयरपोर्ट को सिक्युरिटी के मद्देनजर मंगलवार तक बंद रखा गया है।बीजेपी फॉरेन अफेसर्य सेल्स के मुताबिक, एयरपोर्ट के रहने से ऑर्गेनाइजर्स को काफी परेशानी हो रही है।

बता दें कि फ्लाइट्स कैंसल होने के चलते कई भारतीय ब्रसेल्स में फंसे हुए थे।उन्हें एम्सटर्डम के रास्ते रिकवरी फ्लाइट्स के जरिए भारत लाया गया है।मोदी 13th इंडिया-ईयू समिट में हिस्सा लेने के लिए ब्रसेल्स जाने वाले हैं। यहां दोनों देशों के लीडर्स के बीच बाइलैटरल मीट होनी है।भारत और ईयू के बीच बड़े पैमाने पर इकोनॉमिक, पॉलिटिक, कल्चरल और सिक्युरिटी मामलों को लेकर पार्टनरशिप है।

बीते कुछ दशकों के दौरान खासकर टेररिज्म से निपटने की दिशा में दोनों देशों के बीच कॉर्पोरेशन में बढ़ोतरी हुई है।यहां के बाद मोदी चौथे न्यूक्लियर सिक्यिरिटी समिट में हिस्सा लेने के लिए यूएस जाएंगे, जो 31 मार्च से एक अप्रैल तक चलेगी।22 मार्च को ब्रसेल्स एयरपोर्ट और मालबीक मेट्रो स्टेशन पर तीन सुसाइड अटैक हुए थे।हमलों के चार दिन बाद ही यहां के न्यूक्लियर पावर प्लांट के एक सिक्युरिटी गार्ड की हत्या कर दी गई।

लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने उसका पास भी चुरा लिया है।आईएसआईएस ने न्यूक्लियर पावर प्लांट को भी बम से उड़ाने का प्लान बनाया था।इन्वेस्टिगेटर्स को ब्रसेल्स में जिहादी सेल द्वारा फिल्माए गए 12 घंटे के एक वीडियो से इसका पता चला है।वीडियो में फ्लैन्डर्स स्थित बेल्जियम न्यूक्लियर पावर चीफ के घर का फुटेज भी शामिल है।माना जाता है कि आतंकी उन्हें किडनैप कर प्लांट में इंट्री पाना चाहते थे।

Exit mobile version