रोमानिया की लिया लेक्सिस आज एक मशहूर पॉर्न स्टार हैं , लेकिन ये बहुत ही कम लोग जानते हैं कि एक समय पर वो अपने देश की सबसे बेहतरीन जिमनास्ट खिलाड़ियों में से एक थीं. एक छोटी सी उम्र में चोटिल होने के बाद उन्हें ये बड़ा कदम उठाना पड़ा.
बता दें कि लिया अपने देश की कई बार नेशनल चैंपियन भी रह चुकी हैं और वो काफी प्रतिभाशाली भी थीं. लिया ने महज ही 14 साल की उम्र में 5 बार नेशनल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया था. लेकिन एक चोट ने उनके करियर पर ग्रहण लगा दिया.
लिया के मांसपेशियों में चोट आई थी, जिसके बाद वो इस खेल से दूर हो गईं. जब वे अपनी चोट से ठीक हुईं उसके बाद वो वापस खेलने के लिए कभी नहीं आई और आज वो पॉर्न इंडस्ट्री में एक मशहूर पॉर्न स्टार हैं.
लिया स्पोर्ट्स छोड़ कर पॉर्न स्टार बनने वाली पहली खिलाड़ी नहीं हैं, उनसे पहले भी कई खिलाड़ी ये बड़ा कदम उठा चुके हैं. WWE की सुपरस्टार रह चुकी चाइना भी रेशलिंग छोड़कर पॉर्न स्टार बन गई थीं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की F1 रेसर रीनी ग्रेसी को भी पैसों की तंगी के चलते पॉर्न स्टार बनना पड़ा था.