फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में देश की पुलिस ने कई आतंकी हमलों को नाकाम किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल आतंकियों का निशाना पैरिस से बाहर विलेज्यूइफ के चर्च थे, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया।
रविवार को पुलिस ने एक अल्जीरियन आदमी को कथित तौर इस साजिश में शामिल होने पर गिरफ्तार किया। वाल्स ने कहा कि इससे पहले कभी भी खतरा इतना ज्यादा नहीं था।
इतिहास में हमारा कभी इतने बड़े आतंकी खतरे से सामना नहीं हुआ। इससे पहले फ्रांसीसी मैग्जीन शार्ली एब्दो और ज्यूइश सुपरमार्केट पर जनवरी में हुए हमलों में 17 लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि करीब 1,573 फ्रांसीसी नागरिकों को आतंकी साजिशों में फंसाया गया। इनमें से 442 सीरिया में हैं।