ब्रिटेन में कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक को साढ़े पांच साल की जेल

britain-islamic

आईएसआईएस के समर्थन को बढ़ावा देने के चलते पाकिस्तानी मूल के एक कट्टर इस्लामी उपदेशक अंजेम चौधरी को आज ब्रिटेन की एक अदालत ने साढ़े पांच साल की कैद की सजा सुनाई।

चौधरी (49) को लंदन के ओल्ड बेली कोर्ट में जुलाई में दोषी ठहराया गया था और एक न्यायाधीश ने आज फैसला सुनाया कि वह एक खतरनाक आदमी है जिसे जेल में रखा जाना चाहिए। इस उपदेशक ने ऑनलाइन प्रकाशित एक निष्ठा पत्र में आईएसआईएस का समर्थन किया था। 

अंजेम चौधरी को 33 वर्षीय सहयोगी मोहम्मद रहमान के साथ कैद की सजा सुनाई गई है। उसे भी साढ़े पांच साल की कैद की सजा भी सुनाई गई। चौधरी के समर्थकों ने अदालत कक्ष के दर्शक दीर्घा से अल्लाहू अकबर के नारे लगाए। इन सबके बीच न्यायाधीश ने सजा सुनाई।

Check Also

ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार आज लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में होगा

आज ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *