आईएसआईएस के समर्थन को बढ़ावा देने के चलते पाकिस्तानी मूल के एक कट्टर इस्लामी उपदेशक अंजेम चौधरी को आज ब्रिटेन की एक अदालत ने साढ़े पांच साल की कैद की सजा सुनाई।
चौधरी (49) को लंदन के ओल्ड बेली कोर्ट में जुलाई में दोषी ठहराया गया था और एक न्यायाधीश ने आज फैसला सुनाया कि वह एक खतरनाक आदमी है जिसे जेल में रखा जाना चाहिए। इस उपदेशक ने ऑनलाइन प्रकाशित एक निष्ठा पत्र में आईएसआईएस का समर्थन किया था।
अंजेम चौधरी को 33 वर्षीय सहयोगी मोहम्मद रहमान के साथ कैद की सजा सुनाई गई है। उसे भी साढ़े पांच साल की कैद की सजा भी सुनाई गई। चौधरी के समर्थकों ने अदालत कक्ष के दर्शक दीर्घा से अल्लाहू अकबर के नारे लगाए। इन सबके बीच न्यायाधीश ने सजा सुनाई।