ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस के 9,284 और मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 4,630,040 हो गई है। देश ने एक और छह कोरोनोवायरस से संबंधित मौत भी दर्ज की। ब्रिटेन में अब कोरोनावायरस से होने वाली मौतों की कुल संख्या 127,976 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, इन आंकड़ों में केवल उन लोगों की मौत शामिल है, जिनकी मृत्यु उनके संक्रमित होने के 28 दिनों के भीतर हुई।
ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने रविवार को नए श्वसन वायरस के उभरने की संभावना के कारण देश के लिए बहुत दयनीय सर्दी की चेतावनी दी, और कहा कि आगे लॉकडाउन की संभावना है।ब्रिटिश सरकार की सलाहकार संस्था, साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर इमर्जेंसीज के सदस्य कैलम सेम्पल ने कहा कि साल के अंत में बच्चे और बुजुर्ग विशेष रूप से स्थानिक वायरस की चपेट में आएंगे।
वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि भारत में पहली बार पहचाने गए डेल्टा वेरिएंट के तेजी से फैलने के कारण इंग्लैंड में कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर निश्चित रूप से चल रही है।पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड द्वारा प्रकाशित हालिया आंकड़ों से पता चला है कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन दो खुराक के बाद डेल्टा वेरिएंट से अस्पताल में भर्ती लोगों पर 92 प्रतिशत प्रभावी है, और फाइजर वैक्सीन 96 प्रतिशत प्रभावी है।