Ab Bolega India!

मलाला को मिली वीआईपी स्तरीय सुरक्षा

malala

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई ब्रिटेन में खतरे की आशंका को देखते हुए विशेष सुरक्षा दी गई है। पाकिस्तान के तालिबान प्रभावित इलाकों में बेटियों की शिक्षा की वकालत करने वाली मलाला पर 2011 में जानलेवा हमला हुआ था।

‘द सन’ में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक खुफिया एजेंसियों द्वारा खतरा बढ़ने की चेतावनी मिलने के बाद सुरक्षा बलों को 18 वर्षीय मलाला की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।अखबार ने सूत्र के हवाले से कहा, ‘‘उसकी हत्या के नाकाम प्रयास के बाद से उसकी जान को खतरा बना हुआ है। लेकिन उसकी पहचान बढ़ने के बाद खतरे भी बढ़ गये हैं।

Exit mobile version