Ab Bolega India!

कीथ वाज फिर बने ब्रिटेन की संसदीय समिति के अध्यक्ष

keith-vaz

कीथ वाज को आज फिर संसद की गृह विभाग की प्रभावशाली प्रवर समिति का अध्यक्ष चुन लिया गया । ऐसे समय जब घोटाले के मामले में फंसे पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी को ब्रिटिश यात्रा दस्तावेज हासिल करने में उनके द्वारा मदद पहुंचाने को लेकर विवाद चल रहा है। लीसेस्टर पूर्व के सांसद वाज को इस पद के लिए उन्हीं की पार्टी की सांसद फियोना मैक टैगर्ट से टक्कर मिली थी लेकिन इसके लिए मतदान में हिस्सा लेने वालों सांसदों ने उन्हें इस पद बनाये रखने का निर्णय लिया।

वाज (58) ने पुनर्निर्वाचन के लिये अपने आवेदन में कहा था कि मैं संसद की छानबीन भूमिका में पक्का यकीन रखता हूं प्रवर समिति प्रणाली हमारे संसदीय लोकतंत्र के अति महत्वपूर्ण और प्रभावी लक्षणों में एक है और ऐसी चीज है जिसे हम संजोना चाहिए।वर्षों से गृह विभाग की प्रवर समिति छाया मंत्री या कनिष्ठ मंत्री से भी अधिक ताकतवार बनकर उभरी है। वाज विवादास्पद इंडियन प्रीमियर लीग संस्थापक ललित मोदी को ब्रिटेन के गृह विभाग से यात्रा दस्तावेज दिलाने में मदद पहुंचाने को लेकर पिछले कुछ सप्ताहों से विवाद से जूझ रहे हैं।

 

Exit mobile version