ब्रिटेन की पार्लियामेंट परहुए हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली। पीएम थेरेसा मे ने भी कहा कि हमलावर इस्लामिक टेररिज्म से इंस्पायर्ड था। वह ब्रिटेन में ही जन्मा था। उन्होंने कहा कि देश की सिक्युरिटी सर्विसेस भी उससे वाकिफ थीं। इस हमले के बाद गुरुवार को लंदन और बर्मिंघम में छापे मारे गए। इसमें आठ लोगों को अरेस्ट किया गया।
बता दें कि इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई थी और 40 लोग घायल हुए थे।आतंकी हमले के बाद गुरुवार को पार्लियामेंट फिर खुली और थेरेसा मे ने हाउस ऑफ कॉमंस को एड्रेस किया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन का मैसेज यह है कि हम डरे नहीं हैं।उन्होंने कहा, यह माना जा रहा है कि हमलावर ने अकेले इस हमले को अंजाम दिया।
यह शख्स ब्रिटेन में पैदा हुआ था और उसके टेरर एक्टिविटीज में शामिल होने के शक में एमआई 5 ने इसकी जांच की थी। पार्लियामेंट पर हमले के बाद लंदन और बर्मिंघम में छापे मारे गए हैं और आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।काले कलर की एक कार में सवार शख्स पार्लियामेंट के करीब पैदल जा रहे लोगों को कुचलता हुआ आगे बढ़ा। इसके बाद उसने कार संसद की रैलिंग से टकरा दी।
हमलावर ने एक पुलिस ऑफिसर को चाकू मार दिया, बाद में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।हमलावार ने चाकू के साथ संसद में घुसने की कोशिश की बाद में पुलिस ने उसे मार गिराया।रिपोर्ट्स के मुताबिक सांसदों ने 3-4 गन फायर सुने। इसके बाद प्राइम मिनिस्टर थेरेसा मे को एक कार में ले जाते हुए देखा गया।
हमले में एक पुलिस ऑफिसर समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मारे गए पुलिस ऑफिसर की पहचान पीसी कीथ पामर (48) के रूप में हुई है।40 लोग घायल हुए हैं। इनमें फ्रेंच स्कूल के तीन स्टूडेंट्स, ब्रिटिश यूनिवर्सिटी के 4 और रोम के रहने वाले दो लोग शामिल हैं।एक महिला को या तो थैम्स नदी में धक्का दे दिया गया या उसने हमलावर से बचने के लिए थैम्स नदी में छलांग लगा दी।
उसे बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। महिला को गंभीर चोटें आई हैं।ब्रिटिश पार्लियामेंट के बाहर हुई घटना ब्रुसेल्स (बेल्जियम) हमले की पहली बरसी पर हुई है। बता दें कि मई 2013 में ब्रिटिश 2 मुस्लिमों ने साउथ ईस्ट लंदन की सड़क पर आर्मी के जवान रिग्बी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।