ब्रिटेन में भीषण गर्मी से ट्रेनें रद्द

britain

ब्रिटेन में आम जनजीवन तो प्रभावित हुआ ही है, ट्रेनों की सेवाएं भी बाधित हुई हैं। रिकॉर्ड तापमान के चलते पटरियों के मुड़ने की आशंका पर कई ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है तो कुछ की अधिकतम गति सीमा कम कर दी गई है। मंगलवार को लंदन स्थित हीथ्रो का तापमान दोपहर बाद दो बजे 29.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह इस साल का अधिकतम तापमान है। मौसम विभाग ने बुधवार को पारे के 35 डिग्री तक पहुंचने की आशंका जताई है। यदि ऐसा होता है तो पिछले नौ वर्ष का रिकॉर्ड टूट जाएगा। भीषण गर्मी को देखते हुए रेलवे भी सावधानी बरत रहा है। रेलवे परिचालन से जुड़ी कंपनियों ने कई ट्रेनों को रद कर दिया है। इसके अलावा अधिकतम गति सीमा भी कम करने के निर्देश दिए गए हैं।

फ‌र्स्ट ग्रेट वेस्टर्न रेलवे ने मंगलवार को कुछ ट्रेनों को रद करने की पुष्टि की है। टेम्स घाटी क्षेत्र में रेलवे परिचालन के बाधित होने की चेतावनी भी जारी की गई है। वेस्टर्न रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए पटरियों की सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया गया है। इसके चलते लंदन पैडिंगटन और बॉर्न एंड या हेनली-टेम्स के बीच दोपहर के 12 बजे से शाम के आठ बजे तक कोई फास्ट ट्रेन नहीं चलेगी। इसके अलावा कई मार्गों पर ट्रेनों के मार्ग को भी छोटा कर दिया गया है। 

Check Also

ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार आज लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में होगा

आज ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में किया …