Ab Bolega India!

6 नवंबर से भारत दौरे पर आएंगी ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा

british-pm-theresa

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने रविवार को कहा कि यूरोप के बाहर अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा के तहत वह अगले महीने भारत जायेंगी और इस दौरान वह अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगी एवं ब्रेक्जिट के बाद भारत-ब्रिटेन सामरिक भागीदारी से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगी।मोदी के निमंत्रण पर टेरीजा (60) छह से आठ नवंबर तक भारत की यात्रा करेंगी।

उनके साथ ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री लियाम फॉक्स और एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत जायेगा।ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत है और हमारे राष्ट्र में भारतीय समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका है। टेरीजा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी बातचीत के जरिये मैं दोनों देशों के लाभ, नौकरी और धन के सृजन और रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग स्थापित करने के लक्ष्य के साथ हमारे रिश्ते का निर्माण करना चाहती हूं।

भारत में वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत करेंगी और उनकी यात्रा के दौरान कई व्यापारिक सौदों पर हस्ताक्षर किये जाने की भी संभावना है।टेरीजा भारत में मोदी के साथ भारत-ब्रिटेन प्रौद्योगिकी सम्मेलन का उद्घाटन भी करेंगी।

Exit mobile version