स्पेन में 24 घंटे में दूसरा हमला हुआ। इसमें एक पुलिसकर्मी समेत 7 लोग जख्मी हो गए। इससे पहले गुरुवार रात बार्सिलोना में एक शख्स ने पैदल चल रहे लोगों को वैन ने कुचल दिया। इस हमले में 13 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की खबर है। पुलिस ने इस घटना को आतंकी हमला बताया है। पुलिस मुताबिक, शहर की सबसे बिजी सड़क लास रैम्ब्लास में एक शख्स ने जानबूझकर लोगों पर वैन चढ़ा दी। दो संदिग्धों को अरेस्ट किया गया है।
ISIS की प्रोपेगेंडा एजेंसी अमाक ने हमले जिम्मेदारी ली है।एजेंसी के मुताबिक, जिस जगह हादसा हुआ, वहां पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। मौके पर पुलिस की गाड़ियां और एंबुलेंस पहुंच गई हैं।हादसे वाली जगह पर लोगों के जाने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा आसपास के ट्रेन, मेट्रो स्टेशंस और स्टोर्स को भी बंद कर दिया गया है।
स्पेन के प्राइम मिनिस्टर मैरिआनो रेजॉय ने कहा कि वो लगातार अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं और प्राथमिकता घायलों को तुरंत उपचार देने की है। हालांकि अभी तक इस मामले की पूरी रिपोर्ट साफ नहीं हो पाई है।बता दें कि इस वक्त बार्सिलोना में टूरिस्ट सीजन चल रहा है। ये यूरोप का टॉप ट्रैवल डेस्टिनेशन हैं, जहां हर साल एक करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट आते हैं।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि स्पेन में हुए हमले में किसी भारतीय के मारे जाने की बात सामने नहीं आई है।सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया मैं स्पेन में इंडियन एम्बेसी से लगातार कॉन्टैक्ट में हूं। हालांकि अभी तक किसी भी भारतीय के मारे जाने की खबर नहीं है।एल पेरिओडिको न्यूज पेपर के मुताबिक, वैन क्रैश के बाद दो हथियारबंद लोग बार्सिलोना के एक बार में घुस गए।
रिपोर्ट में ला बोकेरिया मार्केट में फायरिंग की भी बात कही गई, हालांकि अभी इसके सोर्स का पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट में ये भी नहीं बताया गया कि बार में घुसे हथियारबंद लोग ही वैन ड्राइव कर रहे थे, या नहीं।इससे पहले 2004 में मैड्रिड में ट्रेन में हुए धमाके में 191 लोगों की मौत हो गई थी। हमले की जिम्मेदारी अल कायदा ने ली थी।बता दें कि जुलाई 2016 में फ्रांस के नीस शहर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने भीड़ को कुचला था, जिसमें 86 लोगों की मौत हो गई थी।