ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना के 35,847 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,590,747 हो गई है। इस दौरान देश में कोरोना से 149 लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 132,003 हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार इन आंकड़ों में केवल उन लोगों की मौत शामिल है, जिनकी मृत्यु उनके पहले पॉजिटिव परीक्षण के 28 दिनों के भीतर हुई है।नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि ब्रिटेन में 16 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लगभग 88 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक मिली है और 77 प्रतिशत से अधिक लोगों ने दोनों खुराक प्राप्त की हैं।