लंदन में अंडरग्राउंड ट्रेन में विस्फोट हुआ। 22 गंभीर तौर पर झुलस गए। ब्लास्ट के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई। स्टेशन को खाली करा लिया गया। पुलिस एक ऐसे शख्स की तलाश कर रही जो चाकू के साथ देखा गया था। मेट्रोपॉलिटन पुलिस लंदन ने एक ट्वीट में कहा- ये टेरर अटैक है। स्टेशन के बाहर दुकानदारों ने बताया कि लोग बुरी तरह झुलसे हुए थे और तेजी से बाहर की तरफ निकले।
लंदन के काउंटर टेरर चीफ मार्क राउली ने कहा- इस बात के सबूत मिल चुके हैं कि हमले में आईईडी का इस्तेमाल किया गया। यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- रिक्रूटमेंट के लिए आतंकी इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसे रोकना होगा।धमाका सुबह 8.21 बजे पार्सन्स ग्रीन स्टेशन पर ट्यूब ट्रेन में हुआ। यह स्टेशन लंदन के साउथवेस्ट इलाके में है।
ब्रिटिश अखबार द टेलिग्राफ के मुताबिक- घटना के वक्त स्टेशन पर काफी लोग मौजूद थे। पार्संस ग्रीन स्टेशन पर ज्यादातर ऑफिस आने-जाने वाले लोग पहुंचते हैं।आईविटनेसेस के मुताबिक, पैसेंजर्स गेट की तरफ बढ़ रहे थे, तभी ब्लास्ट हुआ। कथित एक्सप्लोसिव एक सफेद कंटेनर (डस्टबिन) में रखा गया था। ब्लास्ट के बाद उसमें आग लग गई।
डस्टबिन के बाहर कुछ वायर भी दिख रहे थे। ऑयली कैमिकल बाहर बिखरा हुआ भी नजर आया।22 लोग जख्मी हुए। इसमें से कई बुरी तरह झुलस गए। ब्लास्ट के बाद लोग ट्रेन से बाहर की तरफ भागे। धक्का-मुक्की हुई। एक चश्मदीद ने बताया कि लोग एक दूसरे पर गिर रहे थे। और धक्का दे रहे थे। इस दौरान भी कई लोगों के हाथ-पैरों में चोट आईंं।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस लंदन ने एक ट्वीट में कहा- शुरआती जांच के बाद हम ये कह सकते हैं कि ये टेरर अटैक है। पीएम टेरेसा मे भी मामले पर नजर रख रही हैं।लंदन के न्यूज पेपर द सन के मुताबिक, बकेट ब्लास्ट में 20 लोग घायल हुए। पुलिस को एक ऐसे शख्स की तलाश है, जो चाकू लेकर ट्रेन में सवार हुआ था और बाद में भाग निकला। रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि पार्सन्स ग्रीन स्टेशन पर एक दूसरी डिवाइस को बम स्क्वॉड ने डिफ्यूज किया है।