ब्रिटेन के आम चुनाव में साढ़े तीन सदी पुराना रेकॉर्ड टूटा है। स्कॉटलैंड की मैरी ब्लैक ने सिर्फ 20 साल की उम्र में चुनाव जीतकर यह रेकॉर्ड तोड़ा है। 1667 के बाद यह कारनामा हुआ है।
ब्लैक स्कॉटलैंड की हैं जहां स्कॉटिश नैश्नल पार्टी को भारी जीत हासिल हुई है। उनकी पढ़ाई अभी चल रही है। ग्लासगो यूनिवर्सिटी में उनके एग्जाम होने हैं जहां से वह पॉलिटिक्स में ग्रैजुएशन की डिग्री के लिए पढ़ाई कर रही हैं।
ब्लैक एसएनपी की सदस्य हैं और पेस्ले ऐंड रेनफ्रेवशर साउथ सीट से चुनाव जीती हैं।
सुनहरे बालों वाली मैरी ब्लैक को 5000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल हुई। उन्हें लेबर पार्टी के 47 वर्षीय नेता डगलस ऐलेग्जैंडर को हराया। जब नतीजों का ऐलान किया गया तो ब्लैक के समर्थकों से भरा हॉल गूंज उठा। अपनी जीत के बाद ब्लैक ने कहा, ‘बचत अभियान के नाम पर जो कटौतियां आम लोगों को परेशान कर रही हैं, हम उनके खिलाफ काम करेंगे।’
ब्लैक का परिवार हमेशा लेबर पार्टी का समर्थक रहा है लेकिन वह वामपंथी रुझान वाली इस पार्टी से दूर चली गईं क्योंकि उन्हें लगता है कि पार्टी अपने समर्थकों से और वामपंथ से कट गई है।