स्पेन में कोरोना वायरस ने संक्रमण की वजह से मरने वालों के आंकड़ों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई. स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 757 लोगों की मौत के साथ देश में सक्रंमण से मरने वालों की संख्या 14,555 तक पहुंच गई है.
मंत्रालय ने बताया कि दुनिया में इटली (Italy) के बाद सबसे अधिक प्रभावित स्पेन में संक्रमितों की संख्या 4.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 146,690 हो गई है, पिछले गुरुवार को कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 950 तक जा पहुंचा था.
फिर लगातार चार दिन तक गिरावट दर्ज की गई लेकिन मंगलवार को अचानक मौत के आंकड़े में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बुधवार को मौतों और संक्रमण के नए मामलों में इजाफा देखा गया. ताजा आंकड़े जारी होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री सल्वाडोर इल्ला ने कहा हमने वायरस के प्रसार में गिरावट को समेकित किया है.
स्पेन की सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए यूरोप के अन्य देशों की तुलना में 14 मार्च को काफी सख्त लॉकडाउन लागू किया था. इसके तहत लोगों को केवल भोजन, स्वास्थ्य सुविधा और जरूरी काम से ही घर से निकलने की अनुमति दी गई थी.
महामारी ने देश की स्वास्थ्य सेवाओं की बुरी तरह प्रभावित किया क्योंकि आइसीयू में बिस्तरों और अन्य उपकरणों की कमी होने लगी थी लेकिन अस्पतालों का कहना है कि हाल के दिनों में हालात में सुधार हुआ है.