एशिया में फैल सकता है जीका विषाणु

zika-virus-1

डब्ल्यूएचओ ने जीका संक्रमण के पूरे एशिया में फैलने की संभावना जताई.बीबीसी के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ की निदेशक मार्गरेट चान ने कहा कि विशेषज्ञ अभी भी विषाणु से निपटने के तरीके तलाश रहे हैं.फिलीपींस की राजधानी मनीला में डब्ल्यूएचओ की बैठक में उन्होंने कहा दुर्भाग्य से वैज्ञानिकों के पास बहुत से महत्वपूर्ण सवालों का जवाब अभी तक नहीं है.”

सिंगापुर में इस विषाणु से जुड़े सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं, जबकि थाईलैंड में जीका से जुड़े माइक्रोसिफेली के दो मामलों की पहले ही पुष्टि हो चुकी है.जीका सामान्य तौर पर हल्के प्रभाव डालता है, लेकिन यह गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक है.

यह मस्तिष्क विकृति माइक्रोसिफेली सहित गंभीर जन्म संबंधी दोषों से जुड़ा है.विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनियाभर के 70 देशों में इस मच्छर जनित विषाणु की पहचान की गई है.

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *