राजधानी सना में एक शिया मस्जिद में हुए दो सुसाइड ब्लास्ट में 25 लोगों की मौत हो गई। जहां धमाका हुआ है, वह इलाका विद्रोहियों के कब्जे में आता है। इन धमाकों में 30 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह बकरीद की नमाज के वक्त यह अटैक हुआ। धमाके के वक्त वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस एकेडमी के पास बलीली मस्जिद में ईद अल-अधा (बकरीद) की नमाज के दौरान दो संदिग्ध हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। सना में पिछले तीन महीने में मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया यह छठा हमला है।
यमन में राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हादी के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन करने वाली नौ अरब देशों की अलायंस आर्मी लगातार शिया हाउती विद्रोहियों को टारगेट कर रही है। यहां अलायंस आर्मी ने देश में सरकार की बहाली और विद्रोहियों के खात्मे के लिए 26 मार्च से अपना अभियान शुरू किया है। जिसका नेतृत्व सऊदी अरब कर रहा है।संयुक्त राष्ट्र के आकंड़ों के मुताबिक, यमन में विद्रोहियों (हाउती लड़ाकों) के साथ संघर्ष में लगभग 4,900 लोग मारे जा चुके हैं। मरने वालों में 2,200 से ज्यादा नागरिक शामिल हैं।