अफगानिस्तान में पहली महिला जज बनीं अनीसा

Anisa-rasooli

राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए देश की सुप्रीम कोर्ट में पहली बार किसी महिला को न्यायाधीश के पद पर नामित किया है। उन्होंने अनीसा रसूली को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया है। राष्ट्रपति गनी के इस कदम का कट्टरपंथियों ने विरोध किया है।जुवेनाइल कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश और अफगान जज एसोसिएशन की प्रमुख अनीसा रसूली सुप्रीम कोर्ट की नौ सदस्यीय पीठ में इकलौती महिला हैं। मंगलवार को काबुल में महिला अधिकार कार्यकर्ताओं और राजनयिकों की एक बैठक को संबोधित करते हुए गनी ने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि मैंने पहली बार सुप्रीम कोर्ट में एक महिला जज को नामित किया है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में एक महिला के नामित होने का यह मतलब नहीं है कि हम न्यायिक प्रक्रिया में बदलाव कर रहे हैं।’ अफगानिस्तान के संविधान के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश का कार्यकाल दस साल के लिए होता है।गौरतलब है कि गनी ने इससे पहले अफगानिस्तान के दो प्रांतों घोर और डैकुंडी के लिए महिला गर्वनर की नियुक्ति की थी। उनके इस कदम का महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया था। उन्होंने कहा कि वह सभी मंत्रालयों में महिला उप मंत्रियों की नियुक्ति करना चाहते हैं।

 

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …