नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी पर मधेशी प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले पर पथराव किया तथा प्रेट्रोल बम से हमला कर दिया, किन्तु हमले में राष्ट्रपति बाल-बाल बच गयीं.पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी बुधवार को उस समय बाल-बाल बच गयीं जब विवाह पंचमी के अवसर पर काठमांडु पहुंचने पर मधेशी प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले पर पथराव किया तथा प्रेट्रोल बम से हमला बोल दिया.
नेपाली राष्ट्रपति राम विवाह उत्सव में हिस्सा लेने यहां आयीं थीं.प्रदर्शनकारियों ने सुश्री भंडारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और काले झंडे दिखाये. प्रदर्शनकारियों के हमले में नेपाली राष्ट्रपति बाल-बाल बच गयीं. बाद में सेना ने उन्हें घटनास्थल से सुरक्षित निकाल लिया.स्थानीय सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के काफिले पर हमला कर दिया तथा पट्र्रोल बम फेंके.
पुलिस को स्थिति में काबू पाने के लिये लाठी चार्ज करना पड़ा. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिये उन पर आंसू गैस छोड़ी.नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रदर्शनकारियों की इस हिंसा में साथ तीर्थयात्री घायल हो गये और उनका जनकपुर स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है.