चीन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चीन जा रहे हैं। भारत से विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह इसमें शामिल होंगे। पिछली बार जुलाई में भारत और पाकिस्तान को 2016 से एससीओ का पूर्ण सदस्य बनाने पर सहमति हुई थी। अब तक इन दोनों देशों को पर्यवेक्षक का दर्जा है।
शिखर सम्मेलन 14-15 दिसंबर को झेंगझाऊ में हो रही है। इस मौके का फायदा उठाते हुए नवाज शरीफ चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग से अलग से भी मुलाकात करेंगे। एससीओ का गठन 2001 में हुआ था। इसके सदस्यों में चीन और रूस के साथ किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान भी हैं।