Ab Bolega India!

अमेरिकी हमले में 15 सीरियाई लोगों की मौत

Syria-air-strike

सीरिया में किए गए एक हवाई हमले में 15 लोगों की मौत हो गई.आशंका जताई जा रही है कि ये हमले अमेरिका की ओर से किए गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीरियन ऑब्जरवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा अल-रक्का के दाहम कस्बे में शुक्रवार को हवाई हमले किए गए.

माना जा रहा है कि ये हमले अमेरिका की अगुवाई वाले आतंकवाद निरोधक गठबंधन के विमानों ने किए.ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जरवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

अमेरिका के नेतृत्व में यह पहला हवाई हमला नहीं हैं, जिसमें आम नागरिक हताहत हुए हैं. अमेरिका ने पहले स्वीकार किया है कि साल 2014 से इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर गठबंधन की ओर से किए गए हवाई हमले के दौरान हो सकता है कि कुछ आम नागरिक पीड़ित हुए हों. 

Exit mobile version