Ab Bolega India!

ISIS के 104 आतंकियों को तुर्की ने मार गिराया

isis-terririst

तुर्की ने कहा है कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अमेरिका नीत गठबंधन की ओर से किए हवाई हमले और तुर्की की गोलाबारी में 104 आतंकी मारे गए हैं। समाचार एजेंसी अनादोलू के अनुसार हमले शुक्रवार देर रात हुए। इससे कुछ घंटे पहले सीरिया से तुर्की में रॉकेट दागे गए थे जिनमें पांच लोग घायल हो गए थे। 

उसने कहा कि हवाई हमले और गोलाबारी में आईएस के मुख्यालय के तौर पर इस्तेमाल की जा रहीं सात इमारतें ध्वस्त हो गईं। एजेंसी के दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है।इस साल सीरिया की सीमा के भीतर से की गई गोलीबारी में तुर्की में 21 लागों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। तुर्की का प्रशासन इसके लिए आईएस को जिम्मेदार ठहराता है।

Exit mobile version