तुर्की में स्थित एक वायुसेना अड्डे के पास एक असैन्य वाहन में विस्फोटक सामग्री पाई गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सुरक्षा बलों ने बगलार जिले में स्थित मेन जेट बेस के गेट पर जांच के दौरान एक असैन्य वाहन में रखी दो पाइपों में अमोनियम नाइट्रेट और कीलें पाई।रपट के अनुसार, बम रोधी दस्ते के विशेषज्ञों ने विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया।
बाद में वाहन को निरीक्षण के लिए पुलिस मुख्यालय ले जाया गया और इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।देश में प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी पीकेके के आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाने में यह वायुसेना अड्डा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।