तुर्की की राजधानी अंकारा के बीचोबीच कार बम विस्फोट में 27 लोगों की मौत हो गयी और 75 लोग जख्मी हो गयी। प्रांत के गवर्नर कार्यालय ने यह खबर दी है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘किजिले स्कवायर के करीब विस्फोटकों से भरे एक वाहन में विस्फोट हुआ।’’ यह जगह वाणिज्यिक और परिवहन गतिविधियों का केंद्र है और शहर के दूतावास के करीब है।