शीर्ष चीनी जनरल को मौत की सजा

china

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के अभियान के तहत एक शीर्ष जनरल को आज मौत की सजा सुनाई गई। मौजूदा राष्ट्रपति के तहत करीब 40 उच्च स्तर के सैन्य अधिकारियों के खिलाफ चल रही जांच में यह पहली सजा है। हालांकि, उसकी मौत की सजा दो साल बाद लागू होगी।सरकार संचालित समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जनरल लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट के पूर्व उप प्रमुख गु जुनशान को रिश्वत लेने, सरकारी कोष का दुरूपयोग करने और पद का दुरूपयोग करने के मामले में दोषी पाया गया।

उसे आजीवन उसके राजनीतिक अधिकारों से वंचित कर दिया गया और उसकी सारी निजी संपत्ति जब्त कर ली गई है। उससे उसका लेफ्टिनेंट जनरल का रैंक भी छीन लिया गया है। इसे पहले मीडिया में आई खबरों में बताया गया था कि वह ऐशो आराम की जिंदगी जी रहा था।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …