Ab Bolega India!

अफगानिस्तान सरकार के सुरक्षा कर्मियों ने किया अपहरणकर्ताओं के गिरोह का भंडाफोड़

अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार के खुफिया कर्मियों ने पूर्वी नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद शहर में एक सशस्त्र अपहरणकर्ता समूह का भंडाफोड़ किया है।खुफिया महानिदेशालय ने कहा कि इस कार्रवाई में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई।एजेंसी ने एक ट्वीट में कहा जीडीआई के विशेष बलों ने हाल ही में जलालाबाद शहर के पुलिस जिला-1 में एक अपहरण गिरोह के ठिकाने के खिलाफ एक अभियान शुरू किया।

ऑपरेशन के परिणामस्वरूप, समूह के नेता तारिक जमील सहित दो लोग मारे गए।रिपोर्ट के अनुसार मीरवाइस नाम के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया और सुरक्षा बलों ने उनके ठिकानों से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है।जीडीआई के अनुसार, समूह नंगरहार में अपहरण की कई घटनाओं में शामिल था।

Exit mobile version