थाईलैंड के नरेश भूमिबोल अदुल्यादेज निम्न रक्तचाप और क्विक पल्स के कारण गंभीर हालत में हैं.ब्यूरो ऑफ द रॉयल हाउसहोल्ड के 37वें बयान में कहा गया कि 89 वर्षीय नरेश की सिरिराज अस्पताल में कई वर्षो से गहन चिकित्सा की जा रही है. भूमिबोल में रविवार तड़के तीन बजे निम्न रक्तचाप दर्ज किया गया.
सिरिराज मेडिकल स्टाफ ने थाईलैंड के नरेश की गंभीर हालत को देखते हुए कुछ समय के लिए उन्हें किसी भी गतिविधि में शामिल होने से बचने की सलाह दी है.नरेश की लंबी बीमारी की अफवाहों के बीच थाईलैंड का शेयर बाजार सोमवार को रिकॉर्ड 53 अंक कम पर खुला.