तालिबान ने अफगानिस्तान सरकार के मीडिया और सूचना निदेशक की हत्या कर दी है.न्यूज के मुताबिक दावा खान मेनपाल अफगानिस्तान सरकार में मीडिया और सूचना निदेशक थे. वे लगातार अफगान सरकार की बातों और स्टैंड को ट्वीट किया करते थे.
तालिबान के हमले तेज होने के बाद वे पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी छद्म युद्ध की लगातार पोल खोल रहे थे.वे शुक्रवार को काबुल के दारुल अमन रोड़ पर थे. तभी तालिबान के बंदूकधारी आतंकियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर हत्या कर दी.
घटना के बाद तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि दावा खान को उसके कार्यों के लिए दंडित किया गया है.अफगानिस्तानी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मीरवाइस स्टानिकजई ने दावा खान की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
उन्होंने कहा क्रूर आतंकियों ने एक बार फिर कायरतापूर्ण काम किया है. एक देशभक्त अफगान को शहीद कर दिया.बताते चलें कि तालिबान ने अफगान सुरक्षा बलों पर हमले के साथ ही आम लोगों का कत्लेआम भी तेज कर दिया है.
तालिबानी आतंकी अफगानिस्तान के 100 से ज्यादा जिलों पर कब्जा कर चुके हैं. उनकी बढ़त को देखते हुए जल्दी ही अफगानिस्तान का बड़ा हिस्सा तालिबान के कब्जे में जाने की आशंका जताई जा रही है.