दक्षिण कोरिया ने हटाई 2 मई से आउटडोर में मास्क पर लगी पाबंधी

अब 2 मई से दक्षिण कोरिया में आउटडोर में मास्क पहनना जरूरी नहीं होगा। प्रधानमंत्री किम बू-क्यूम ने कहा हालांकि लोगों को 50 या इससे अधिक लोगों की सभा में मास्क पहनना होगा। रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले हफ्ते अधिकांश प्रतिबंधों को खत्म करने के बाद ये निर्णय आया है, जो पूर्व-महामारी की सामान्य स्थिति में लौटने के प्रयास के तहत हैं।

किम ने सियोल में एक कोविड -19 प्रतिक्रिया बैठक के दौरान कहा कि हालांकि चिंताएं थीं, हमने लोगों की परेशानी और हताशा को नजरअंदाज नहीं करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें अकेले टहलने और परिवार के साथ यात्रा के दौरान भी अपने मास्क उतारने की अनुमति नहीं थी।

मास्क का उपयोग अक्टूबर 2020 से लागू है। वर्तमान में, बाहर मास्क नहीं पहनने वालों पर जुमार्ना लगाया जा सकता है।किम ने कहा कि अनिवार्य नियम अभी भी 50 या अधिक लोगों के बाहरी समारोहों पर लागू होता है।उन लोगों के लिए भी मास्क पहनने की अत्यधिक अनुशंसा की जाती है जो कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए हैं या संक्रमण के उच्च जोखिम में हैं।

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *