साउथ कोरिया के एक हॉस्पिटल में आग से 41 लोगों की मौत हो गई है। 40 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। ज्यादातर लोगों की जान दम घुटने से गई। कई लोग जख्मी हुए हैं। कई की हालत नाजुक है, लिहाजा मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि यह बीते एक दशक में देश की सबसे भीषण आग है। इसे बुझाने में फायरफाइटर्स को करीब 1.40 घंटे लगे।
चीन की शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मिरयांग सिटी के सेजोंग हॉस्पिटल के इमरजेंसी रूम में यह आग शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे लगी। देखते ही देखते यह हॉस्पिटल दूसरे वार्ड तक फैल गई।साउथ कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहाप ने एक अफसर के हवाले से बताया कि जिस वक्त आग लगी, हॉस्पिटल में 200 लोग थे।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक हॉस्पिटल से 93 मरीजों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया।फायर डिपार्टमेंट के चीफ चोई मान-वू ने रिपोर्टर्स को बताया कि आग की वजह अब तक नहीं पता चल सकी है।तस्वीरों में हॉस्पिटल की बिल्डंग से काला धुंआ उठता नजर आ रहा है। साथ ही मरीजों को भी बाहर निकाला जा रहा है।
साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जाय-इन ने इस हादसे के बाद इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और हादसे के जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ऑफसरों के मुताबिक, मिरियांग सियोल से 270 किलोमीटर दूर साउथ-ईस्ट में है। करीब 200 बेड का यह हॉस्पिटल 2008 से चलाया जा रहा था। पूरे हॉस्पिटल में करीब 35 लोगों का मेडिकल स्टाफ था।बता दें कि करीब एक महीने पहले ही साउथ कोरिया के जेकियॉन में एक जिम में आग लगी थी, जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई थी।