ईरान में अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों को हिस्सा लेने की अनुमति दी गयी है।ईरान के इलेक्शन वॉचडाग गार्जियन कौंसिल के प्रवक्ता अब्बास अली कदखोदेई ने यह जानकारी दी।श्री कदखोदेई ने बताया कि 590 में से केवल सात उम्मीदवारों को राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के लिए मंजूरी मिली है।
उन्होंने हालांकि इन उम्मीदवारों के नामों का खुलासा नहीं किया है।इस बीच ईरान अंतर्राष्ट्रीय टेलीविजन ने उम्मीदवारों की आज प्रकाशित आधिकारिक सूची का हवाला देते हुए कहा कि इसमें तीन प्रमुख दावेदार पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद, पूर्व संसद अध्यक्ष अली लारिजानी और उपाध्यक्ष एसहाक जहांगीरी के नाम नहीं हैं।ईरान में राष्ट्रपति चुनाव 18 जून को होंगे।