सउदी अरब में शाही घराने के किसी सदस्य को मौत की सजा दिए जाने का यह अपने आप में दुर्लभ मामला है। आंतरिक मंत्रालय ने कल कहा कि उसने रियाद में शहजादे तुर्की बिन सउद बिन तुर्की बिन सउद अल-कबीर को मिली मौत की सजा की तामील कर दी है।मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि मौत की सजा कैसे दी गई है।
हालांकि सुन्नी शासन वाले इस देश में अक्सर दोषी का सिर सार्वजनिक तौर पर कलम किया जाता है। मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में चेतावनी दी गई ऐसा अपराध करने की जुर्रत करने वालों के लिए शरिया का यह दंड इंतजार कर रहा है। मौत की सजा देने के मामले में सउदी अरब विश्व के शीर्ष देशों में से एक है।
शाही परिवार के सदस्यों को मौत की सजा दिया जाना अपने आप में दुर्लभ है लेकिन ऐसा पहले भी हुआ है। वर्ष 1975 में, शाह फैजल की हत्या के जुर्म में फैसल बिन मुसैद बिन अब्दुलअजीज अल सउद का सिर कलम कर दिया गया था।