Ab Bolega India!

तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एदोर्गन ने कतर के शेख तामिक बिन हमद अल-थानी से मुलाकात की

तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एदोर्गन ने अंकारा में कतर के शेख तामिक बिन हमद अल-थानी से मुलाकात की। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा इस सप्ताह जारी बयान के हवाले से बताया कि इस बैठक में तुर्की और कतर के बीच के द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा होने की उम्मीद है। 

अंकारा सऊदी अरब गुट व कतर के बीच राजनयिक संकट में दोहा का एक प्रमुख समर्थक रहा है जिसके तहत पांच जून को सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और मिस्र ने आतंकवाद के समर्थन का आरोप लगाते हुए कतर के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों को तोड़ने की घोषणा की थी।खाड़ी देश के अपने इस सहयोगी की मदद के लिए तुर्की ने हवाई और समुद्री दोनों मार्गो से भोजन पहुंचाया। 

हालिया रिपोर्टों के अनुसार, तुर्की का कतर के लिए निर्यात पिछले तीन महीनों में 16.5 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है, जिसमें साल दर साल के आधार पर 84 फीसदी वृद्धि हुई है।इसके अलावा तुर्की ने कतर में एक सैन्य अड्डा भी बनाया है और जहां कथित तौर पर उसने लगभग 200 सैनिक तैनात किए गए हैं।

Exit mobile version