प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद कतर ने सद्भावना के तौर पर 23 भारतीय कैदियों को रिहा किया.मोदी ने कतर के नेतृत्व के समक्ष यहां भारतीयों के कल्याण का मामला उठाया था. रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर सद्भावना के तहत उठाए गए इस कदम के लिए अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के प्रति आभार व्यक्त किया.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘विशेष महीने की शुरुआत के मौके पर सद्भावना के तहत विशेष कदम उठाया गया. कतर सरकार ने 23 कैदियों को रिहा किया, जो भारत में अपने घर लौटेंगे.उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘सद्भावना के तौर पर उठाए गए इस कदम के लिए कतर के अमीर का दिल से आभार.
यह रिहाई ऐसे समय पर की गई है जब मोदी ने हाल में वहां दो दिवसीय यात्रा की थी.अधिकारियों के अनुसार अमीर ने प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया था कि कतर भारतीय समुदाय का ध्यान रखेगा जिसकी जनसंख्या करीब 6.3 लाख है.