चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी अपना 100वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर पेइचिंग में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जनता को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने बिना किसी देश का नाम लिए दुनिया को खुली चेतावनी दे डाली.
शी जिनपिंग ने कहा चीन को परेशान करने वाला समय अब खत्म हो गया है. हम किसी भी विदेशी ताकत को इजाजत नहीं देंगे कि वह हमें आंखें दिखाए, हमें दबाए या फिर हम पर अधिकार जमाए. हमें आंखें दिखाने वालों को उसी की भाषा में मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.
एक घंटे के संबोधन में शी जिनपिंग ने अमेरिका और ताइवान का नाम लिए बिना कहा किसी को भी चीन की क्षेत्रीय एकजुटता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए चीनी लोगों की मजबूत इच्छाशक्ति, इरादे और बेजोड़ ताकत को कम करके नहीं आंकना चाहिए.
जिनपिंग ने कहा चीन अपनी सेना का निर्माण अपनी संप्रभुता की रक्षा, सुरक्षा और विकास के लिए करेगा और इसे विश्वस्तरीय बनाएगा. हमें निश्चित रूप से अपने राष्ट्रीय सुरक्षा और सेना को आधुनिक बनाना होगा.
पीपुल्स रिपब्लिक के संस्थापक माओ त्से तुंग के बाद चीन के सबसे शक्तिशाली नेता शी जिनपिंग ने कहा चीन हमेशा से ही शांति, वैश्विक विकास और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को सुरक्षित रखने के लिए काम किया है. चीन ने एक समृद्ध समाज बनाने के शताब्दी के लक्ष्य को हासिल कर लिया है. चीन के लोग एक नई तरह की दुनिया को बना रहे हैं.