जापान में आये भूकंप में 45 लोग घायल

earthquake-12

जापान में 6.4 तीवता का भूकंप आया जिससे कई मकान ध्वस्त हो गये और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही है. फिलहाल 45 लोगों के घायल होने की खबर है.अधिकारियों ने बताया कि कई मकान गिर गए और कम से कम एक जगह आग लग गयी. हालांकि अभी तक नुकसान का विवरण नहीं मिला है.

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप रात नौ बजकर 26 मिनट पर मध्य क्युशु के कुमामोतो प्रीफेक्चर, बेहद कम गहरायी, 10 किलोमीटर, पर आया. हालांकि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है.एजेंसी ने बताया कि भूकंप के लगभग 30 मिनट बाद 5.7 तीवता का दूसरा भूकंप भी आया.अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, 6.2 तीवता का भूकंप मापा गया जबकि दूसरे भूकंप की तीवता 5.4 थी.

जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव और सरकार के प्रवक्ता योशिहिदे सुगा ने कहा कि अधिकारियों को सूचना मिली है कि कुछ मकान गिर गए हैं. वे सूचनाएं और एकत्र कर रहे हैं.उन्होंने कहा, हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं और पीड़ितों को बचाने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं.उन्होंने कहा, ”मैं आपदा क्षेत्र में लोगों से शांति से काम करने और एक-दूसरे की मदद करने को कह रहा हूं.

Check Also

ईरान के यात्री विमान में बम की धमकी की खबर से अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसी

भारतीय वायुसेना ने सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *