नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने पांचवीं बार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। इस विस्तार के तहत राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (प्रजातांत्रिक) से तीन मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, तीन मंत्रियों के शामिल होने से अब देउबा मंत्रिमंडल में कुल 53 मंत्री हो गए हैं, जो देश के इतिहास में सबसे बड़ा कैबिनेट है।
दीपक बोहोरा ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री, विक्रम पांडे ने वन मंत्री और सुनील बहादुर थापा ने उद्योग मंत्री के रूप में राजधानी में स्थित राष्ट्रपति कार्यालय में आयोजित एक खास समारोह में शपथ ली। रेशम लाल को राज्य उद्योग मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया।प्रजातांत्रिक पार्टी ने देउबा के मंत्रालय में शामिल तीन मंत्रियों और एक राज्य् मंत्री की नियुक्ति पर रविवार को मुहर लगाई थी।
पार्टी के चेयरमैन पशुपति शमशेर जंग बहादुर राणा ने कहा कि उन्होंने एक उद्देश्य के साथ सरकार में शामिल होने का फैसला किया था। लक्ष्य था प्रांत 2 के साथ-साथ संघीय और प्रांतीय चुनावों में स्थानीय स्तर के चुनाव के तीसरे चरण का समापन।